उत्तराखंड में बेकाबू हो रहा कोरोना .550 नए मामले सामने. प्रदेश में 1,02,264 पहुंचा आंकड़ा….

ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है बात करें तो आज की तो आज 550 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,02,264 पहुंच गई है. जबकि, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1727 पहुंच गया है.
देहरादून में 221, हरिद्वार में 173, नैनीताल में 55 और पौड़ी जिले में 14 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, टिहरी में 17, उधम सिंह नगर में 23, रुद्रप्रयाग से एक और बागेश्वर से 8 केस सामने आए हैं. वहीं, अल्मोड़ा से 14 और पिथौरागढ़ से 5 संक्रमित मिले हैं. उधर, चमोली से 2 और उत्तरकाशी में 9 लोग संक्रमित हुए हैं.