उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 2630 नए मामले आए सामने, प्रदेश में 24 घंटे में 12 लोगों की मौत….

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वही आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 2630 नए मामले आए सामने आए, वहीं प्रदेश में 24 घंटे में 12 लोगों ने अपनी जान गवाई है जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 124033 हो गयी है.
अल्मोड़ा में 51, बागेश्वर 15, चमोली 28, चम्पावत 44, देहरादून 1179, हरिद्वार 617, नैनीताल 248, पौड़ी 155, पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग 79, टिहरी 50, उधमसिंहनगर 265 और उत्तरकाशी में 14 मरीज मिले हैं।