उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 2160 नए मामले आए सामने, प्रदेश में 126193 पहुंचा आंकड़ा…..

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है स्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 2160 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 126193 पहुंच गई है. वहीं उत्तराखंड में 24 घंटे में 24 लोगों ने अपनी जान गवाई है
अल्मोड़ा में 79, बागेश्वर 07, चमोली 22, चम्पावत 15, देहरादून 649, हरिद्वार 461, नैनीताल 322, पौड़ी 114, पिथौरागढ़ 04, रुद्रप्रयाग 32, टिहरी 142, उधमसिंहनगर 224 और उत्तरकाशी में 89 मरीज मिले हैं।