उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमित को देखते हुए, नाइट कर्फ्यू में किया गया बदलाव…..

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमित को देखते हुए नाइट कर्फ्यू में किया गया बदलाव.
उत्तराखंड सरकार के साथ शासन और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. कोरोना की रोकथाम ने के लिए उठाए जा रहे है यह कदम. आज प्रदेश में कोरोना के तीन हजार नए मामले सामने आए है. ऐसे में शासन ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने का निर्णय लिया है. नए आदेश के मुताबिक अब प्रदेश में नाइट कर्फ्यू शाम सात बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक रहेगा. मुख्य सचिव ओम प्रकाश की तरफ से इसके आदेश भी जारी कर दिए गए है. जरुरी सेवाओं की दुकानों को छोड़ेकर सभी तरह की दुकानों और प्रतिष्ठान रोज दोपहर दो बजे के बाद बंद कर दी जाएगी.
उत्तराखंड राज्य में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने 15 अप्रैल को जारी किए गए एसओपी को निरस्त कर नई एसओपी जारी कर दी है. मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से शनिवार को जारी की गई एसओपी 21 अप्रैल से लागू हो रही है. नए एसओपी में रात्रि कर्फ्यू के समय में बदलाव कर दिया गया है. जिसके तहत अब रात 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा.