उत्तराखंड में हुआ कोरोना विस्फोट, 24 घंटों में 4807 नए मामले आए सामने, 34 लोगों की मौत…..

उत्तराखंड में बेकाबू हुआ कोरोना 24 घंटों में कोरोना संक्रमित के 4807 नए मामले आए सामने वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 134012 पहुंच गई है
उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 99, बागेश्वर 08, चमोली 61, चम्पावत 10, देहरादून 1876, हरिद्वार 786, नैनीताल 818, पौड़ी 217, पिथौरागढ़ 18, रुद्रप्रयाग 52, टिहरी 185, उधमसिंहनगर 602 और उत्तरकाशी में 75 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में घंटों में 34 लोगों की मौत हुई है