उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 3998 नए मामले आए सामने, 19 लोगों की मौत……

उत्तराखंड में बेकाबू हो तो जा रहा है करो ना 24 घंटे के अंदर 3998 नए मामले आए सामने प्रदेश में 19 लोगों की मौत
जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घण्टे में अल्मोड़ा में 112, बागेश्वर 34, चमोली 29, चंपावत 72, देहरादून 1564, हरिद्वार 666, नैनीताल 434, पौढ़ी गढ़वाल 229, पिथौरागढ़ 38, रुद्रप्रयाग 74 टिहरी गढ़वाल 139, उधम सिंह नगर 523 और उत्तरकाशी में 84 मामले आये हैं। वही प्रदेश में टोटल मरीजों की संख्या 138010 पहुंच गई है