April 6, 2025

अब सभी दुकानों की तरह 2:00 बजे बंद होगी शराब की दुकाने,तीरथ सरकार ने लिया फैसला….

0
images-33

उत्तराखंड में अब शराब की दुकानें भी दोपहर 2 बजे बंद की जाएंगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद सोमवार से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री ने इसको गंभीरता से लेते हुए साफ कह दिया कि किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी और कोरोनावायरस के ख़तरे में बिल्कुल भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें राजस्व से कहीं अधिक राज्यवासियों के स्वास्थ्य की चिंता है. संक्रमण को रोकने के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे वह उठाए जाएंगे. सीएम ने कहा कि जब से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण में तेजी आई है सरकार ने भी रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए हैं. इसमें खासतौर कोविड की चेन तोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के क्रम में बाजार के प्रतिष्ठनों को दोपहर 2 बजे ही बंद करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब की दुकानें जल्दी बंद किए जाने से राजस्व का नुकसान होना स्वाभाविक है लेकिन उन्हें प्रदेश की चिंता पहले है. हर हाल में प्रदेश को संक्रमण के प्रभाव से बचाना है. इसके लिए जो भी कदम उठाने जरूरी होंगे वह उठाए जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!