कोरोना ब्रेकिंग- उत्तराखंड में हुआ कोरोना विस्फोट , 5000 से ज्यादा नए मामले आए सामने, 81 लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 5054 नए मामले सामने आए है वहीं 24 घंटों में 81 लोगों की मौत हो चुकी है
जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घण्टे में अल्मोड़ा में 117, बागेश्वर 10, चमोली 90, चंपावत 321, देहरादून 1736, हरिद्वार 958, नैनीताल 592, पौढ़ी गढ़वाल 301, पिथौरागढ़ 123, रुद्रप्रयाग 53 टिहरी गढ़वाल 190, उधम सिंह नगर 378 और उत्तरकाशी में 215 मामले आये हैं।
वही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 147433 पहुंच गई है