कांग्रेस प्रत्याषी श्रेष्ठा राणा के टिकट पर कांग्रेसियों ने ही खड़े किये सवाल…..

शहजाद राजपूत (रुड़की)
कांग्रेस प्रत्याषी श्रेष्ठा राणा के टिकट पर कांग्रेसियों ने ही खड़े किये सवाल
रुड़की। कांग्रेस से टिकट मांग रहे कई दावेदारों ने आज पूर्व मेयर यशपाल राणा की पत्नि श्रेष्ठा राणा का टिकट कांग्रेस से घोसित होने पर सवालिया निशान खड़े किये है। कांग्रेसियों ने नगर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कानून के अनुसार कोई भी वो व्यक्ति जिस पर निगम की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप हो तो वह व उसका परिवार चुनाव नही लड़ सकता।
रामनगर स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा को वॉक ओवर देने के लिए हाईकमान ने श्रेष्ठा राणा को प्रत्याषी घोसित किया है जबकि कानून के अनुसार श्रेष्ठा राणा या उनके परिवार का कोई सदस्य चुनाव नही लड़ सकता। क्योकि श्रेष्ठा राणा के पति यशपाल राणा पर नगर निगम की भूमि को बेचने के आरोप है। उन्होने कहा कि कानून के अनुसार श्रेष्ठा राणा का नामाकंन रदद् हो जायेगा और जिसका पूरा लाभ भाजपा को मिलेगा। रजनीश शर्मा ने कहा कि वह पार्टी के विरोध में नही है बल्कि पूरी तरह पार्टी के साथ है लेकिन पार्टी का कही नुकसान होता है तो उसके लिए आवाज उठाना कार्यकर्ताओं का फर्ज है। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण मे स्थनीय विधायक और कार्यकर्ताओं की राय को दरकिनार करते हुए हाईकमान ने यह फैंसला लिया है। पत्रकार वार्ता में ममतेष, रष्मि रेशमी चौधरी, वरिश्ठ कांग्रेसी नेता हंसराज सचदेवा, आषीश सैनी, सुधीर “ ओमप्रकाष सेठी आदि मौजूद रहे।