बेकाबू हो रहा कोरोना, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 7028 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 85 लोगों की मौत….

उत्तराखंड में लगातार बेकाबू हो रहा कोरोना 7028 नए मामले आए सामने, राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 56627 हो गई है जबकि 5696 मरीज ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं वहीं 24 घंटों में कोरोना से 85 लोगों की मौत हो चुकी है
अल्मोड़ा में 170 ,बागेश्वर में 215 ,चमोली में 150,चंपावत में 163, देहरादून में 2789, हरिद्वार में 657 ,नैनीताल में 819, पौड़ी गढ़वाल में 513 ,पिथौरागढ़ में 231, रुद्रप्रयाग में 135 ,टिहरी गढ़वाल में 200, उधम सिंह नगर में 833 ,और उत्तरकाशी में 153, नए मामले सामने आए है