उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 7783 नए मामले आए सामने,प्रदेश में 24 घंटों में 127 लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है वही आज 7783 नए मामले सामने आए है वहीं 24 घंटों में कोरोना से 127 लोगों की मौत हो चुकी है
देहरादून में 2771,हरिद्वार में 599,उधम सिंह नगर में 1043,नैनीताल में 956,पौड़ी गढ़वाल में 263,टिहरी गढ़वाल में 504, उत्तरकाशी में 283,रुद्रप्रयाग में 143,पिथौरागढ़ में 225,चंपावत में 244,बागेश्वर में 240,अल्मोड़ा में 271