उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 8390 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 118 लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के आज 8390 नहीं मामले सामने आए है वहीं 24 घंटों में 118 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 238383 पहुंच गई है जिसमें से एक्टीव मरीजों की संख्या 71114 है।
जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 247, बागेश्वर 237, चमोली 175, चंपावत 322, देहरादून 3430, हरिद्वार 812, नैनीताल 636, पौढ़ी गढ़वाल 203, पिथौरागढ़ 208 , रुद्रप्रयाग 271, टिहरी गढ़वाल 424, उधम सिंह नगर 1159 और उत्तरकाशी में 266 मामले आये हैं। प्रदेश में टोटल मरीजों की संख्या 238383 पहुंच गई है