उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 5890 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 180 लोगों की मौत

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 5890 नए मामले आए सामने 24 घंटों में 180 लोगों की हुई प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 244273 हो गयी है.
उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 80, बागेश्वर 05, चमोली 229, चम्पावत 73, देहरादून 2419, हरिद्वार 733, नैनीताल 232, पौड़ी 272, पिथौरागढ़ 215, रुद्रप्रयाग 73, टिहरी 415, उधमसिंहनगर 919 और उत्तरकाशी में 225 मरीज मिले हैं।