उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 7749 नए मामले आए सामने 24 घंटों में 109 लोगों की मौत

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7749 नए मामले आए सामने 24 घंटों में 109 लोगों की हुई मौत,जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 264683 हो गयी है.
उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 305, बागेश्वर 157, चमोली 203, चम्पावत 200, देहरादून 2352, हरिद्वार 913, नैनीताल 886, पौड़ी 427, पिथौरागढ़ 173, रुद्रप्रयाग 232, टिहरी 385, उधमसिंहनगर 924 और उत्तरकाशी में 592 मरीज मिले हैं।