उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 7120 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 118 लोगों की मौत

उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 7120 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 256934 हो गयी है. वहीं 24 घंटों में कोरोना से 118 लोगों की मौत हो चुकी है
उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 302, बागेश्वर 24, चमोली 155, चम्पावत 80, देहरादून 2201, हरिद्वार 649, नैनीताल 1152, पौड़ी 329, पिथौरागढ़ 165, रुद्रप्रयाग 368, टिहरी 296, उधमसिंहनगर 813 और उत्तरकाशी में 586 मरीज मिले हैं।