उत्तराखंड में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार,589 नए मामला आए सामने 24 घंटे में 31 लोगों की मौत

उत्तराखंड अब कोरोना की रफ्तार कम होती नजर आ रही आज प्रदेश में आज कोरोना के 589 नए मामले आए सामने ,वहीं 24 घंटों में 31 कोरोना संक्रमित मरीजों कि हुई मौत।,प्रदेश में 3354 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग ।वही एक्टिव केसों की संख्या 22530 पहुंची गई है
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 46 ,बागेश्वर में 17 ,चमोली में 50 ,चंपावत में 02 ,देहरादून में 136 ,हरिद्वार में 104,नैनीताल में 75,पौड़ी गढ़वाल में 12 ,पिथौरागढ़ में 22 ,रुद्रप्रयाग में 13 ,टिहरी गढ़वाल में 21 ,उधम सिंह नगर में 70 उत्तरकाशी में 21 नए मामले सामने आए हैं।