उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित के 892 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 43 लोगों की मौत

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित के 892 नये मामले सामने आये है जबकि 43 मौतें हुई है राज्य में कोविड एक्टिव मरीजों की संख्या अब 19283 है।
अल्मोडा जिले में 96,बागेश्वर में 15, चमोली में 54,चंपावत में 23,देहरादून में 203,हरिदार में 112,नैनीताल में 127,पौडी गढवाल में 44,पिथौरागढ में 51,रूद्रप्रयाग में 33,टिहरी गढवाल में 46,यूएसनगर में 76,उत्तरकाशी में 12 नये केस पाए गये है।