उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित के 619 नए मामले आए सामने, 24 घंटों में 16 लोगों की मौत

उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या कम होती जा रही है वही आज उत्तराखंड में 619 नए संक्रमित मरीज मिले हैं वहीं 24 घंटों में 16 लोगों ने अपनी जान गवाई है आज 2531 लोग अपना इलाज करा कर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं
अल्मोड़ा में 118,बागेश्वर में 9 ,चमोली में 42,चंपावत में 7 ,देहरादून में 127 ,हरिद्वार में 98 ,नैनीताल में 83 ,पौड़ी गढ़वाल में 23,पिथौरागढ़ में 20 ,रुद्रप्रयाग में 10,टिहरी गढ़वाल में 29,उधम सिंह नगर में 123,उत्तरकाशी में 22