गौरव गोयल ने भाजपा को कहा अलविदा— निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय करके किया नामांकन भाजपा कार्यकर्ता भी गौरव गोयल के साथ आए नजर…

शहजाद राजपूत (रुड़की)
रुड़की। नामांकन की आखिरी दिन भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय करके नामांकन करने पहुंचे गौरव गोयल उन्होंने बताया की पार्टी ने जिसको टिकट दिया है उन्होंने हर जगह पार्टी का विरोध किया है जबकि गौरव गोयल हमेशा से पार्टी के साथ रहे हैं
और कार्य करते रहें उन्होंने कल भी पार्टी को 1 दिन का समय दिया था कि पार्टी टिकट को लेकर कोई सही निर्णय ले अन्यथा वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे और जब पार्टी की तरफ से उनको कोई सही आश्वासन नहीं मिला तो उन्होंने आज निर्दलीय ही सैकड़ों साथियों के साथ नामांकन दाखिल किया जिसमें उनके साथ कुछ भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद दिखा दिए उन्होंने कहां कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं
हालांकि रुड़की की जनता उन्हें चुनाव लड़ा रही है कैमरे के सामने बोलते हुए उनकी आंखों से आँसू भी छलक पड़े।इस अवसर पर आचार्य पंडित रमेश सेमवाल, आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री, हाजी सईद अहमद कादरी,मास्टर मोहम्मद उस्मान, निखिल तायल, सुधीर कालरा, अंकुर, मसरूर अली, मनोज अग्रवाल, अनूप शांडिल्य, नीलू गुप्ता, अब्दुलमाजिद,डॉक्टर नदीम आलम, अनूप शर्मा, नसीम अहमद, देशबंधु गुप्ता,हेमा रावल, रीना अग्रवाल,संजीव शर्मा, नवेद आलम,अनुराग कौशिक, गौरव मेंदीरत्ता, शुभम शर्मा, दीपक शर्मा, सीतल कॉलरा एडवोकेट, संजय बजरंगी, नमन कौशिक, आशु गोयल, आशीष गोयल, विशाल गुप्ता,अंकित तेजान, इमरान देशभक्त आदि मौजूद रहे।