निकाय चुनाव में टिकट की चाह रखने वाले दावेदार लगा रहे है देहरादून और दिल्ली की दौड़

रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट )
निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है दावेदार लगातार टिकट को लेकर अपनी देवदारी हाई कमान तक पहुंचने में लगे हुए हैं ।।टिकट की चाह रखने वाले दावेदार लगातार देहरादून और दिल्ली के चक्कर काट रहे है।।वहीं भाजपा में मेयर पद के दावेदारों की लिस्ट भी लंबी है।।गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल की धर्मपत्नी अनीता अग्रवाल ने भी अपना आवेदन पार्टी संगठन के पदाधिकारियों को दिया है।।आपको बता दें कि इस अग्रवाल परिवार की पृष्ठभूमि संघ से जुड़ी हुई है और पार्टी के कार्यों में भी लगातार अपना सहयोग देते रहे हैं।। वही ललित मोहन अग्रवाल 1997 से लेकर 2004 तक छावनी परिषद रुड़की से सभासद भी रहे हैं साथ ही पूर्व में बीजेपी में कई पदों पर जिम्मेदारी निभाई है।। अनीता अग्रवाल भी एक पढ़ी-लिखी गृहणी है जोकि समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेती है ।।वहीं बीजेपी नेता ललित अग्रवाल अपनी पत्नी को लेकर भी दावेदारी पेश कर रहे है क्योंकि रुड़की नगर निगम इस बार महिला सीट है। इसलिए महिलाएं भी राजनीति में बढ़कर भाग ले रही है।।।