चोरों के हौसले बुलंद दिगंबर जैन मंदिर में लाखों की चोरी,पुलिस के लिए बनी चुनौती।।

Oplus_131072
रुड़की (ब्यूरो रिपोर्ट)
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में देर रात चोरों ने दिगंबर जैन मंदिर में लाखों की चोरी से हड़कंप मच गया।। चोरों ने मंदिर में लगी प्रतिमा से सोने और चांदी के आभूषण सहित कई सामना पर भी हाथ साफ कर दिया।। गौरतलब है कि दिगंबर जैन मंदिर मंगलौर कस्बा के आबादी वाले इलाके में होने के बावजूद चोरों ने मंदिर में धावा बोल दिया और लाखों के सोने चांदी के आभूषण चुरा कर फरार हो गए।। वहीं इस चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।।चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लाजिमी है क्योंकि जैन मंदिर आबादी में होने के बावजूद चोरों ने उसको अपना निशाना बनाया है।। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है लेकिन चोर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर उड़ाकर ले गई पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी पहलुओं पर जानकारी जुटा जा रही है वहीं मौके पर पहुंचे एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पुलिस टीम बनाकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा हो सके।।