आज शाम पार्षदों की लिस्ट हो सकती है जारी- पत्रकार तोसिंदर पाल के पुत्र हर्षिल सिंह ने वार्ड नंबर 32 वर्ल्ड बैंक कॉलोनी से कर दी है दावेदारी

रुड़की ।। आपको बता दे कांग्रेस व भाजपा से पार्षद पद की आवेदनों की लंबी कतार है लेकिन देखना यह होगा की पार्टी किस पर अपना भरोसा जताती है ।।बताया जा रहा है कि आज शाम भाजपा पार्षदों की लिस्ट जारी कर सकती है। इस क्रम में कांग्रेस भी कहीं पीछे नहीं है वह भी जल्द ही पार्षदों की लिस्ट जारी करेगी वार्ड नंबर 32 वर्ल्ड बैंक कॉलोनी से पत्रकार तोशिंदर पाल के पुत्र हर्षिल सिंह ने कांग्रेस से प्रबल दावेदारी कर दी है। वह युवा है और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्से लेते हैं। जिससे युवा एवं क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हैं। अब देखना यह होगा कि पार्टी किस पर अपना भरोसा जताती है। आगे हर्षिल सिंह ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वार्ड नंबर 32 वर्ल्ड बैंक कॉलोनी में जितनी समस्याएं हैं उनका समाधान वह पहले वर्ष में ही करने की कोशिश करेंगे और वार्ड में बुजुर्गों के लिए कैंप लगाए जाएंगे सड़के एवं जल भराव मुक्त वार्ड में प्राथमिकता के रूप में काम कराए जाएंगे जितने भी कार्य बुजुर्ग एवं गरीब लोगों के होंगे वह प्राथमिकता से कैंप लगाकर किए जाएंगे उन्होंने वार्ड नंबर 32 वर्ल्ड बैंक कॉलोनी के लोगों से अपील की है कि वह उन्हें एक मौका जरूर दें ताकि वह क्षेत्र में चौमुखी विकास करा सके।।।