April 7, 2025

हरिद्वार क्षेत्र में जंगली हाथियों ने मचाया आतंक पूरे क्षेत्र में बना हुआ है दहशत का माहौल..

0
IMG_20191103_113626

जावेद खान (बहादराबाद, हरिद्वार)

हरिद्वार।नही रुक रहा जंगली है जंगली हातियों आतंक आपको बता दें ग्राम जिया पोता मैं एक महिला को जिसका नाम बबीता पत्नी अमरेश है जो अपने घर के पास ही कुछ कार्य कर रही थी वही पर जंगली हाथी ने उसे पटक दिया महिला के शोर मचाने पर गांव वाले इकट्ठा हो गए। गांव वालो ने बड़ी मशक्कत के साथ हाथी को वहां से भगाया फिर महिला को एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां पर उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है उसी को लेकर ग्राम वासियों में बड़ा आक्रोश है ओर ग्रामवासी डरे हुए भी हैं लेकिन इसी प्रकार पहले भी कई लोग जंगली हाथी का शिकार हुए हैं लेकिन वन विभाग के अधिकारी इन हाथियों की रोकथाम के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बनाता ओर ना ही कोई विधायक या सांसद या राज्य सरकार इस और कोई ध्यान नहीं देते चुनाव के टाइम पर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन सब हवा-हवाई हैं एक तरफ किसान परेशान है दूसरी और मजदूर परेशान इन हाथियों का आतंक इतना है की ना तो मजदूर खेत में कार्य कर सकता है और ना ही रात को किसान खेत में जा सकता है पूरे क्षेत्र मे दहसत का माहौल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!