April 9, 2025

भाजपा से नाराज होकर वार्ड नम्बर 19 से किसने किया निर्दलीय नामांकन पढ़े पूरी खबर..

0
IMG-20191103-WA0100

शहजाद राजपूत (रुड़की)

रुड़की।भाजपा पार्टी से पार्षद का टिकट न मिलने पर भाजपा के युवा नेता मांगेराम चौधरी ने वार्ड-19 से अपनी पत्नी गीता चौधरी का निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया। तत्पश्चात प्रत्याशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वार्ड के लोगों ने जिस विश्वास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का वायदा किया है, इसके लिए वह वार्ड के लोगों के आभारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा निष्ठावान कार्यकर्ताओ की अनदेखी की गयीं ओर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया जो पार्टी में कोई सक्रिय भूमिका भी नही निभाता है। उन्होंने मेयर प्रत्याशी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि मोटी सांठ-गांठ के चलते टिकट वितरित किये गए। शनिवार को वह सैकड़ों समर्थकों के साथ कचहरी पहुँचे ओर अपनी पत्नी का नामांकन पत्र दाखिल कराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!