April 7, 2025

कोतवाली सिविल लाइन में दो पक्ष आये आमने सामने-खूब चले लात घुसे पढ़े पूरी खबर

0
Screenshot_20191104_130322

शहजाद राजपूत( रुड़की)

रुड़की। सिविल लाइन कोतवाली में क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो पक्ष आमने सामने आ गए कोतवाली पहुंचा मामला कोतवाली में भी दोनों पक्षी ने एक दूसरे पर लात घुसे बरसा दिए वही किन्नरों की कोतवाली में भारी भीड़ जमा हो गई ओर उस समय हंगामा हो गया जब कोतवाली में दोनों पक्ष एक दूसरे पर गली गलौच करते हुए लत घुसे लेकर चढ़ गए उसके बाद एक पक्ष ने ज्वालापुर से कुछ किन्नरों को फोन करके बुलाया।क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नरों का झगड़ा पिछले 3 दिनों से चल रहा है वहीं जब आज ज्वालापुर के कुछ किन्नर कोतवाली पहुंचे तो रुड़की के भी किन्नर इकट्ठा हो गए क्योंकि रुड़की से एक किन्नर ज्वालापुर किन्नरों के साथ लग गया उसी के क्षेत्र बंटवारे को लेकर यह पूरा विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए जिसमें कुछ किन्नरों को चोटें भी आई और एक किन्नर की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के चार किन्नरों को हवालात में बंद कर दिया पुलिस पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षो का फैसला कराने का प्रयास कर रही है

लेकिन कुछ किन्नरों द्वारा जब गली गलौच का मामला थमने का नाम नही ले रहा तो पुलिस ने एक पक्ष को अंदर बैठा लिया और दूसरे पक्ष को बहार भगा दिया वही जब ज्वालापुर के किन्नरों की गुरु कोतवाली पहुंची तो पुलक से वार्ता कर के मामले को शांत करने का प्रयास चल रहा है और जो किन्नर हवालात में बंद है उनको छुड़ाकर फैसला कराने के लिए वार्ता चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!