April 6, 2025

यह युवक करता था अवैध कारोबार-चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा-पढ़े पूरी खबर…

0
IMG-20191104-WA0065

शहजाद राजपूत (रुड़की)

रुड़की सिविल पुलिस ने एक अवैध स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है बेचने वाले का नाम सन्नी है यह युवक पिछले कई सालों से यह अवैध कारोबार कर रहा है जिसमें पुलिस ने उसके पास से 5.5 ग्राम स्मैक भी बरामद की है वहीं सन्नी ने पूछताछ में बताया कि वह आदर्श नगर में किराए के मकान में रहता है और उत्तर प्रदेश के बरेली से सस्ते दामों में स्मेक लेकर रूडकी क्षेत्र में बेचता है वही मिली जानकारी के अनुसार सन्नी

मानकपुर आदमपुर थाना झबरेड़ा का रहने वाला है वह स्मेक बरेली से लेकर रुड़की रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के आसपास युवकों को बेचता था और आज वह समेक को लेकर कलियर मेले में बेचने के लिए जा रहा था जिसको पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोचा और उसके पास से यह स्मैक बरामद हुई वहीं पुलिस सन्नी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!