एनएच 58 पर हुआ दर्दनाक हादसा मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों करा हॉस्पिटल में भर्ती

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की।हरिद्वार मार्ग NH58 पर सड़क हादसे में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। बहादराबाद थाना क्षेत्र पंतजलि के पास एक क्वीड सड़क पर पलट गई । हादसे में तीन लोग घायल हो गए । मौके पर पुलिस ने पुहंच कर घायलों को उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हरियाणा के गुड़गांव क्षेत्र से एक परिवार कार से हरिद्वार की ओर आ रहा था। पंतजलि के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर बंद पड़े फ्लाईओवर के पास रखे पिलर से टकराकर पलट गई। कार में सवार चार लोगों में तीन लोग घायल हो गए ।
शांतरशाह चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया की कार हादसे में घायल हुए कार्तिक शर्मा पुत्र केके शर्मा उम्र 28 निवासी गुड़गांव हरियाणा गजानन्द पुत्र बिके शर्मा उम्र 23 निवासी नोएडा यूपी व पूजा पुत्री प्रकाश कुमार उम्र 19 निवासी दिल्ली घायल हो गये। मौके पर पुलिस ने पुहंच कर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।