April 9, 2025

अयोध्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुवाई-रुड़की में पुलिस ने फोर्स के साथ निकाला फ्लेग मार्च…

0
IMG-20191109-WA0095

ब्यूरो रिपोर्ट (रुड़की)

रुड़की।अयोध्या में राम मंदिर पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस ने देश भर में लगी धारा 144 को देखते हुए आज क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला है पुलिस ने पीएसी के जवानों सहित ओर भी अन्य फोर्स के साथ फ्लेग मार्च सिविल लाइन कोतवाली से शुरू करते हुए।

ढंढेरा,मोहनपुरा,से कोतवाली गंगनहर से रामनगर ,रामपुर होते हुए सोत मोहल्ले हुते हुए सिविल लाइन कोतवाली पर ही समाप्त किया जाएगा पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील भी की है कि फैसला कुछ भी आये लेकिन शहर के लोग शांति बनाए रखे और अगर कोई असामाजिक तत्व गलत हरकत करता पाया गया तो तुरंत उसकी जानकारी पुलिस को दे आपको बता दे की 40 दिन तक सुनवाई चलने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में 5 जजो की बेंच फैसला सुना रही है आज आयोध्या के राम मंदिर पर फैसला सुनाने वाली जाजमेंट है फैसला आने को लेकर रूड़की पुलिस पहले से ही क्षेत्र की जनता के साथ कई बैठक कर चुकी है

और फैसला कुछ भी आने पर शांति बनाए रखने की अपील कर रही है सीओ रुड़की का कहना है की भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ओर पीएसी जवानों सहित ओर भी अन्य फोर्स हमारे साथ मौजूद है किसी भी प्रकार की कोई घटना शहर में ना घटे अगर कोई भी गलत हरकत करता है तो उसके खिलाफ बड़ी सख्त कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!