कहा बेची जा रही थी अवैध शराब-हजारो की अवैध शराब के साथ दो दबोचे…

ब्यूरो रिपोर्ट
रूडकी आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तो को पकडा है सूचना के आधार पर आबकारी इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह पंवार ने टीम को साथ ले जाकर बाहरी राज्यो की अवैध शराब के साथ गोल भट्टा क्षेत्र से पकड़ा है अभियुक्त श्यामू ओर सोनू टोडा कल्याणपुर को 144 पव्वे क्रेजी रोमियो ओर 8 बोतल रॉयल आर्मस के साथ पकड़ा है जिन पर कोई प्रदेश हेतु बिक्री का स्टिकर नही लगा है अभियुक्ति कि निशान देही पर अभी दबिश जारी है कई और भी अवैध शराब तस्कर पकड़ में आ सकते है टीम में शामिल आबकारी निरक्षक मानवेंद्र सिंह पंवार,उप बकरी निरक्षक नितिन कुमार,राजेन्द्र श्रीवास्तव,आशीष नेगी,इसतुखार, दीपक भट्ट मौजूद रहे।