निवास कार्यलय में तो है नही होर्डिंग से भी बाबा साहब की फोटो गायब-भाजपा से मेयर प्रत्याशी शायद भूल गए पीएम मोदी का आदेश…..

ब्यूरो रिपोर्ट
नहर निगम रूडकी चुनाव की सरगर्मियां तेज़ है वही भाजपा से मेयर प्रत्याशी के होर्डिंग पर शोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है होर्डिंग सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमे देखा जा रहा है कि भजपा प्रत्याशी ने एक नगर विधायक को तो बराबर का डेजा दिया है लेकिन होर्डिंग में साफ तौर आए देखा जा रहा है
कि जहां देश के प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते है वही यह प्रत्याशी अपना विकाश करते नजर आ रहे है ऐसा देखा जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी के होर्डिंग में देश के प्रधान मंत्री मोदी ,अमित शाह सहित प्रदेश के बड़े नेताओं की फ़ोटो तो है लेकिन झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल सहित बाबा साहेब की फ़ोटो को भी जगह नही दी गयी जबकि झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्र का बड़ा हिस्सा रुड़की नगर निगम में आता है साथ ही देशराज कर्णवाल का अपने इन क्षेत्रों में बड़ा दखल है उसी के अनुरूप प्रभाव है उसके बावजूद भी होर्डिंग में सिर्फ एक ही विधायक को जगह दी गयी है बात करे मयंक गुप्ता के निवास कार्यालय की तो वहां पर भी देखा जा सकता है कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ओर वर्तमान में प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटो तो लगा रखी है लेकिन संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की फोटो को कोई जगहे नही दी गयी है अब यही माना जाए कि भाजपा ने जिसको अपना मेयर प्रत्याशी बनाया है क्या वह जातिवाद की जिंदगी जी रहे है अभी तक भी जबकि पीएम मोदी ने हर कार्यालय में बाबा साहेब की फ़ोटो लगाने के आदेश भी जारी कर दिए थे उनके बावजूद भी यह ऐसा लग रहा है कि यह प्रत्याशी आज भी जातिवाद की जी दगी जी रहे है वैसे तो नगर निगम के नए क्षेत्रो में दलित समाज का बड़ा तबका है जो चुनाव को किसी भी रुख मोड़ने की क्षमता रखता है लेकिन इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी के होर्डिंग से बाबा साहेब और दलित समाज के विधायक देशराज कर्णवाल को होर्डिंग से बाहर का रास्ता दिखाया गया सवाल यह भी उठता है कि वह नही चाहते कि कोई दलित नेता इनके साथ आये या फिर यह कहे कि इनको नीची बिरादरी के वोटरों को जरूरत नही है। सूत्रों की माने तो देशराज अपने किसी कंडीडेट को रुड़की नगर निगम से मेयर का चुनाव लडाना चाहते थे पर ऐसा नही हुआ इसका आभास शायद पार्टी प्रत्याशी को भली भांति है। वहीं झबरेड़ा विधायक भी अभी तक चुनावी कार्यक्रम में भी ज्यादा दिखाई नही दे रहे हैं इसका कारण वैसे तो उनका स्वास्थ्य खराब होना बताया गया है। पर भाजपा प्रत्याशी होर्डिंग में भी देशराज कर्णवाल को पचा नही पा रहे है।