*दुकान में चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार* *जानिए कहां का है पूरा मामला*

पिरान कलियर/समाचार
रिपोर्ट:बुरहान राजपूत
पिरान कलियर।थाना पिरान कलियर क्षेत्र के ग्राम हद्दीपुर में लगभग 3 माह पूर्व एक दुकान को सेंध लगाकर कुछ चोरों ने नगदी व बिजली के सामान पर हाथ साफ कर दिया था। जिसमें पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमजद नाम के आरोपी को मोटरसाइकिल व बिजली के अन्य सामान के साथ पहले ही जेल भेज दिया था। लेकिन दुसरे आरोपी की पुलिस को लम्बे समय से तलाश थी। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार पुलिस ने टीम गठित की। और चोरों की तलाश में जुट गई। पुलिस को सूचना मिली की फरार दिलशाद उर्फ सोनू पुत्र नाजिम निवासी कुर्दीखेड़ा जनपद सहारनपुर कलियर में अब्दाल साहब दरगाह की तरफ घूम रहा है। तो पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम पता उपरोक्त बताया। आरोपी से पुलिस ने चोरी हुए सामान से एलईडी टीवी बरामद किया और आरोपी को संबंधित धाराओं में आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां पर न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया। अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में इमली चौकी इंचार्ज अजय शाह,एसआई नीरज मेहरा,दिनेश, हरीश आदि शामिल रहे।