April 9, 2025

आखिर कब जागेगा प्रशासन-रात के अंधेरे में चीरा जा रहा है नदी का सीना-शासन प्रशासन बैठा मोन-जाने कहा का है पूरा मामला……

0
IMG_20191123_135937

ब्यूरो रिपोर्ट

थाना बहादराबाद क्षेत्र पतंजलि योगपीठ के पीछे रात के अंधेरे में नदी का सीना चिर रहे खनन माफिया प्रशासन सोया अपनी नींद लगातार चल रहा है चोरी का खुला खेल जिसको लेकर प्रशासन पर भी उठ रहे सवाल आखिर क्यों नही कर रहा प्रशासन इन माफियाओं पर कोई कार्यवाही या फिर यही माना जाए की उनसे मीठी गोली लेकर प्रशासन के नुमाइंदे अपनी नींद सो रहे है क्योंकि रोज रात के अंधेरे में रो नदी का सीना चीरा जा रहा है जिसको देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि खनन माफिया लगातार रात के अंधेरे में यह काम कर रहे है जिसका प्रशासन को या तो पता नही या फिर प्रशासन के नुमाइंदों की जेब यहां से गर्म हो रही है जिस कारण वह इन माफियाओं पर कोई ध्यान नही दे रहे है।

उत्तराखंड में जहां खनन पर पूरी तरह पाबन्दी है खनन बन्द है वही रूडकी क्षेत्र की रो नदी में खनन माफिया रात के अंधेरे में नदी का सीना चिर रहे है स्थानीय लोगो के अनुसार प्रशासन को इसके बारे पुलिस से लेकर एसडीएम तक सभी को पता है लेकिन इन माफियाओं पर कार्यवाही ना करना लगता है कि सभी अपनी जेब गर्म करने में लगे है वही जब हम मोके पर पहुंचे तो देखा जा सकता है की करोड़ो रूपये का खनन माफियाओं ने नदी से रेत उठा रखा है जो तश्वीरो में साफ देखा जा

सकता है वही स्थानीय लोग खनन माफियाओं के डर से कैमरे के सामने तो सही से बोल नही पाए लेकिन उनका कहना है कि पुलिस वाले भी यहां आते है और ट्रेक्टर ट्राली आदि को देखकर चले जाते है लेकिन उनको न तो पकड़ कर ले जाते ना ही कोई कार्यवाही करते जिससे अंदाज़ा यही लाग्या जा सकता है कि पुलिस वाले जो भी आते है उनको पॉकेट गर्म हो जाती है इसलिये वह क्यों कोई कार्यवाही करेंगे ।हैरान करने वाली बात यह है कि उत्तरखण्ड में खनन पूरी तरह से बन्द होने के बावजूद इन खनन माफियाओं के हौंसले इतना बुलन्द है

को करोड़ो रूपये का खनन कर चुके ओर अधिकारी लोग अपनी जेब गर्म करने के चक्कर मे सरकार के द्वारा बन्द किये गए खनन को ही पलीता लगवा रहे है जिससे सरकार को भी नुकसान है और साफ साफ देखा जा सकता है कि चोरी की जा रही है जिस पर पुलिस या प्रशासन के अधिकारी कोई भी कार्यवाही नही कर रहे है स्थानीय लोगो द्वारा पता लगा कि वहां से रेत उठाकर खनन माफियाओं ने लाखों रुपये का रेत नदी से थोड़ी ही दूर एक फैक्ट्री बन रही है जहां डाला है हमारे संवाददाता ने जब वह जाकर देखा तो लाखों रूपय का खनन बिना परमिशन रात के अंधेरे में किया गया है जिसका नदाज़ भलीभांति लगाया जा सकता है कि जो खनन माफिया प्रशासन की जेब गर्म करके रात के अंधेरे में नदी का सीना चिर रहे है

आखिर उन पर कोंन कार्यवाही करेगा सरकार को सीधा पलीता लगा रहे है यह भृष्ट अधिकारी जो इन खनन माफियाओं पर कार्यवाही ना करके सिर्फ अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए है देखने वाली बात अब ये होगी को सरकार या कोई उच्च अधिकारी कब तक इन खनन माफियाओं पर नकेल कसते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!