निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी की रैली में उमड़ा जनसैलाब…

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की समाचार।निर्दलीय पार्षद पद का चुनाव लड़ रही गीता चौधरी पत्नी मांगेराम चौधरी ने आज युवाओं व महिलाओं के साथ बड़ी तादाद में जन समर्थन रैली निकाली, जो शिवपुराम केम्प कार्यालय से शुरू होकर सुभाष नगर से होते हुए पूरे क्षेत्र में सेकड़ो लोगो के साथ रॉड शो करने के बाद अपने मुख्य चुनाव कार्यालय पर आकर सम्पन्न हुआ। जनसमर्थन रैली में सैकड़ों की संख्या में युवाओं और गणमान्य लोग व महिलाये कार्यालय पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए पार्षद प्रत्याशी पति ने कहा कि आज युवाओं की इस जनसमर्थन रैली ने साबित कर दिया है कि वास्तव में यहाँ की सम्मानित जनता और युवा एक ईमानदार, कर्तव्यशील व कार्य करने वाले प्रत्याशी को ही मौका देगी। जबकि आज युवाओं और शहर की सम्मानित जनता ने इस रैली को सफल बनाकर यह संदेश दे दिया है
उन्होंने सभी युवाओं और शहर की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज शहर की सम्मानित जनता और युवाओं ने जनसमर्थन रैली को सफल बनाकर पार्षद पद की सीट पक्की कर ली है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आज आप लोगों की मेहनत और लगन से ही यह सब संभव हो पाया है
कि सर्व समाज के लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया और मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है इससे साबित होता है की वार्ड 19 की आम जनता के दिलों में गीता चौधरी अपनी जगह बनाने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि आज रैली से साबित भी हो गया है कि सर्वसमाज के लोग अब हवाई जहाज उड़ाने की तैयारी में है। क्षेत्र को जनता ने गीता चौधरी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की ओर ताद भी दी, की वह ऐसे पहले पार्षद प्रत्याशी है जिन्होंने निगम क्षेत्र के इस वार्ड में निकाली गयी जनसमर्थन रैली में पैदल मार्च कर जनता का समर्थन हासिल किया। कई स्थानों पर गीता चौधरी पत्नी मांगेराम चौधरी का क्षेत्र के गणमान्य लोगों व व्यापारियों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया। रैली समापन के बाद पार्षद प्रत्याशी पति ने सभी लोगो व युवाओं का हृदय से आभार जताया।