पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड नही तोड़ पाए पार्टी प्रत्याशी- जनता ने फिर से निर्दलीय को बनाया मेयर-गौरव गोयल की जीत का क्या है कारण-पढ़े पूरी खबर….

ब्यूरो रिपोर्ट
रुड़की।गौरव गोयल रुड़की के मेयर निर्वाचित हुए और उनकी जीत में हर उस शख्स का योगदान है जिसने उन्हें वोट दिया और चुनाव में दिन रात मेहनत की भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने का मन गौरव गोयल ने बनाया और बताया था कि रूडकी की जनता के साथ ही वह जो फैसला गौरव उनके साथ ही रूडकी की जनता के कहने पर उन्होंने निर्दलीय नामांकन किया था और वह ही कारण है कि भाजपा से बागी हुए गौरव के सामने मुख्यमंत्री के करीब माने जाने वाले भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा पिछली बार मेयर रहे यशपाल राणा भी वैसे तो निर्दलीय ही मेयर बने थे
लेकिन इस बात उनके चुनाव लड़ने पर है कोर्ट ने रोक लगा दी थी जिसके बाद उन्होंने अपने भाई रिशु राणा को कांग्रेस के सिम्भल पर चुनाव लड़ाया लेकिन पार्टी कैंडिडेटो को निर्दलीय प्रत्याशी के सामने हार का ही सामना करना पड़ा रुड़की निकाय चुनाव में हर बार की तरह इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशी ने मेयर पद पर अपनी जीत दर्ज कराकर तमाम राजनीतिक पार्टियों को पछाड़ा है
इस चुनाव में बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी गौरव गोयल ने 3451 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस प्रत्यााशी रिशु राणा 25629 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर तो बीजेपी के प्रत्याशी मंयक गुप्ता 19121 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे वही निर्वाचित हुए गौरव गोयल का कहना यही है कि यह जीत उनकी नही रूडकी की जनता की जीत है और इस जीत का स्नहे रूडकी की जनता को जाता है वही उनसे पूछा जब पूछा कि वह अब किसी पार्टी में जायँगे तो उन्होंने इस सवाल पर कोई टिप्पणी नही की ओर बोले कि अभी कोई विचार नही किया है।