*युवक के साथ की गई जमकर मारपीट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती*

बुरहान राजपूत
(बहादराबाद)
थाना बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में दबंगों ने एक किशोर की बेहरमी के साथ मारपीट कर दी। मामला उस वक्त का है । जब युवक अपनी दुकान बंद करके अपने गांव आ रहा था । तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया । और उसे जंगल की ओर ले गए जहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई ।
युवक के पिता इस्तेखार ने चौकी शान्तरशाह में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे मेरा लड़का जुबेर दुकान से अपने घर बाईक से बढेडी आ रहा था । तभी रास्ते में कुछ युवकों ने उसको रोकने का इशारा किया तो उसने बाईक रोक दी। जहां सुनसान जगह ले जाकर आठ से दस युवकों ने उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की गई और उसका मोबाईल व पैसे छीन लिए। मारपीट के कारण युवक के सर में गंभीर चोटे आई है जहां पर युवक को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय रुड़की में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
शान्तरशाह चौकी इंचार्ज अशोक रावत ने बताया कि युवक के पिता की ओर से तहरीर दी गई है जिसमें रजनीश, बाबा,संदीप निवासी मूलदासपुर माजरा व सात अज्ञात दबंगों के खिलाफ मार पिटाई की तहरीर दी गई है। जिसकी जांच चल रही है। जिसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी