April 7, 2025

देर रात दो बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत,तीन की मौके पर मौत…

0
IMG-20191127-WA0131

शहजाद राजपूत/बुरहान राजपूत
(पिरान कलियर)

रुड़की/ सोहलपुर मार्ग पर देर रात दो बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बुग्गावाला से रुड़की आ रहे एक बाइक से तीन बच्चे और महिला समेत एक व्यक्ति,सामने से तेज़ गति से आ रही बाईक से भीड़ गए। दोनों बाइको की भिड़ंत इतनी तेज़ हुई कि बाइक सवार सभी लोग दूर-दूर जाकर गिर पड़े। चीख़ पुकार की आवाज़ से लोगो का जमावड़ा लग गया स्थानीय लोगो ने सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया जिसमे एक 6 वर्षीय बच्ची समेत दो लोगो की मौत हो गयी।

जबकि एक महिला और 4 वर्षीय बच्ची की हालत को गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी अजय शाह मौके पर पहुँचे और मृतको को रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया और घायलों को उपचार के लिए हेयर सेंटर रवाना किया गया। सूचना पाकर रुड़की सीओ समेत ट्रैफिक इंस्पेक्टर मौके पर पहुँचे जहां घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया।


पुलिस के अनुसार बुग्गावाला की ओर से एक बाइक पर तीन बच्चे और महिला समेत एक व्यक्ति रुड़की के लिए आ रहे थे।जैसे ही उक्त परिवार ग्राम सोहलपुर के पास पहुँचा तो सामने से एक बाईक पर एक युवक की आमने-सामने की भिड़ंत हुई। जिसमे दीपक सिंह पुत्र महक सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बुग्गावाला
चरनजीत कौर पुत्री सतनाम उम्र 6 वर्ष निवासी तोता टांडा बिहारीगढ़ सहारनपुर,अंकित पुत्र भगतसिंह उम्र 23 वर्ष निवासी अहमदपुर ग्रँट थाना बहादराबाद की मौके पर ही मौत हो गई और घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया वही एक महिला और 4 वर्षीय एक बालिका गम्भीर रूप से घायल है जिन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया है।


रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि दो बाइको की भिड़ंत में एक बच्ची समेत दो लोगो की मौत हुई है जो रिश्ते में मामा भांजी लगते थे वही सामने वाली बाइक से आ रहे युवक की भी मौत हुई है। इसके साथ ही महिला और 4 वर्षीय एक बालिका और 2 वर्षीय बालक घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!