April 17, 2025

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया दो युवकों को गिरफ्तार जानिए क्या है पूरा मामला…

0
IMG-20191202-WA0036

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)

पिरान कलियर में पुलिस लगातार नशे के कारोबार पर नकेल कसने का कार्य कर रही है इसी कड़ी में आज मुखबिर की सूचना पर पिरान कलियर रुड़की रोड राही गेस्ट हाउस के पास दो युवकों को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सिराज पुत्र रहमान उम्र 25 वर्ष निवासी बांदा रोड रुड़की कोतवाली सिविल लाइन रुड़की बताया है वही दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम सुहैल पुत्र रहमान उम्र 22 वर्ष निवासी बांदा रोड रुड़की कोतवाली सिविल लाइन बताया है जिनके पास से भारी मात्रा में स्मैक प्राप्त हुई है

अभियुक्त सिराज के कब्जे से 8 .14 ग्राम स्मैक वहीं दूसरे अभियुक्त सुहैल से 11 .13 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू मिली है अभियुक्त बरेली से सस्ते दामों से खरीद कर उनको ऊंचे दामों में कलियर में बेचते थे दोनों युवक रुपएे के लालच में ये काम करते थे पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक कलियर के आसपास के कॉलेजों और स्कूलों के बच्चों को नशे की लत डालने के प्रयास ये काम करते थे।थाना प्रभारी सन्तोष सिह कुँवर ने बताया की ईमलीखेड़ा चौकी प्रभारी अजय शाह व पुलिस की टीम के साथ संदिग्ध वाहनों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पिरान कलियर रुड़की रोड राही गेस्ट हाउस के पास दो युवकों को स्मेक के साथ पकड़ा।पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिए गए। पुलिस टीम थाना कलियर थानाध्यक्ष संतोष सिंह कुंवर, इमलीखेड़ा चौकी इंचार्ज अजय शाह, एचपीसीएन एहसान अली, मोहम्मद हनीफ, संजय पाल, विपेद्र रावत ,रईस खान, तेजपाल सिंह, सीमा, चालक संजीव कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!