ग्राम प्रधान व प्रधान पति पर सरकारी बजट में भ्रष्टाचार के लगे आरोप… जाने क्या है पूरा मामला…

ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार के ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में प्रधान व उसके पति पर सरकारी बजट में भ्रष्टाचार के आरोप लगे है।
मांगेराम सैनी की ओर से याचिका दायर की गई थी जिसमें याचिकाकर्ता ने कहा कि जनपद हरिद्वार के ग्राम पंचायत बढेडी राजपूतान के अंर्तगत तीन गांव आते हैं
ग्राम प्रधान बढेडी राजपूतान की प्रधान बेबी सैनी व उनके पति रविन्द्र सैनी ने शौचालयों में बड़ी धांधली की है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनने वाले शौचालय में भारी अनियमितता की गई हैं । जिसमें आवंटित लोगों से दो-दो हजार की अवैध धनराशि हड़पने का आरोप है। कब्रिस्तान की चारदीवारी में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। विधायक निधि से बनी सड़कें पर ग्राम प्रधान ओर उनके पति रविन्द्र सैनी ने सांठगांठ करके बड़ी धांधली की है
हाईकोर्ट नैनीताल में याचिका दायर करने के बाद मामला प्रकाश में आया था। मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति आलोक शर्मा की पीठ ने जवाब मांगा था लेकिन प्रधान व उसके पति की ओर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है। पुलिस की ओर से जांच की गई है जिसके चलते जिला पंचायत अधिकारी की टीम मामले की जांच में जुट गई है। जिला पंचायत अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि मांगेराम सैनी की ओर से बीआरएल डाली गई थी।जिसमें हाईकोर्ट के
आदेशानुसार पुलिस प्रशासन की ओर से पहले से जांच की गई है लेकिन आज हमारी टीम जांच के लिए आई। जिसमें हमारी ओर से कुछ बिन्दुओं का निरीक्षण किया गया और शेष कुछ बिन्दु बाकी है। उन्होंने कहा जल्द ही पूरे मामले की जांच पूरी कर ली जायेगी और मेरी ओर से शेष बिन्दुओं की जांच की जाएगी।