सिविल लाइन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी-नशीले पदार्थ सप्लायर गिरफ्तार….

ब्यूरो रिपोर्ट
सिविल लाइन पुलिस को मिली बडी कामयाबी नशीले इंजेक्शन सप्लाई करने वाले एक युवक को पुलिस ने भारी मात्रा में इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है यह आरोपी लंबे समय से इंजेक्शन सप्लाई करने का कार्य कर रहा था पहले भी यह युवक मामले में जेल जा चुका है आरोपी युवक स्वीफ्ट कार से नशीले इंजेक्शन लेकर सप्लाई करने जा रहा था जिसके पास से कार सहित भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन भी बरामद हुए है,
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अवैध नशीले इंजेक्शन बेचने की शिकायत पर कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना मिली कि एक युवक मेरठ से नशीले इंजेक्शन लाकर हरिद्वार और रुड़की में सप्लाई करता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और मलकपुर चुंगी के पास से एक संदिग्ध कार चेकिंग के लिए रोका तो उसमें करीब एक हज़ार नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम शाहरुख पुत्र सत्तार निवासी ज्वालापुर का रहने वाला बताया है। यह युवक पहले भी कोतवाली ज्वालापुर से नशीले इंजेक्शन बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी के पास से 1000 नशीले इंजेक्शन एक आई20 कार और 5500 रुपये की नकदी बरामद की गई है।