इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊन्डेशन का वार्षिकोत्सव प्रेस क्लब हरिद्वार में मनाया गया…

ब्यूरो रिपोर्ट
एशिया की सबसे बडी बहुउद्देशीय कम्पनी काॅन्ग-दा-शिया इंटरनेशनल स्टूडियो की चेयरमैन ने थाइलैंड से भारत पहुंचकर किया समारोह का उदघाटन
इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊन्डेशन का वार्षिकोत्सव प्रेस क्लब हरिद्वार में केन्द्रीय फिल्म सेन्सर बोर्ड, भारत सरकार के सलाहकार माननीय शेख रईस अहमद की अध्यक्षता में रविवार को मनाया गया। जिसका उद्घाटन थाइलैंड से आई मुख्य अतिथि एवं इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊन्डेशन, काॅन्ग-दा-शिया इंटरनेशनल स्टूडियो की चेयरमैन – मिस कन्यापाक क्वानकीरी ने किया। गौरतलब है कि काॅन्ग-दा-शिया इंटरनेशनल स्टूडियो को इन्डस्ट्रीयल इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन आॅफ अमेरिका द्वारा सितंबर 2019 में विश्व की सर्वश्रेष्ठ एवं पहली बहु-उद्देशीय कम्पनी का दर्जा दिया गया था। समारोह का उद्घाटन करते हुए मिस कन्यापाक क्वानकीरी ने कहा कि इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊन्डेशन का उद्देश्य भारत देश में बढ रही बेरोजगारी और शिक्षा और तरह-तरह की कमीयों को दूर करते हुए भारत देश के नागरिकों को सुन्दर जीवन प्रदान करने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करना है जिसको साकार रूप देने के लिए काॅन्ग-दा-शिया इंटरनेशनल स्टूडियो के साथ विश्व की प्रख्यात कम्पनीयां जुडी हुई है।
कार्यक्रम के दौरन काॅन्ग-दा-शिया इंटरनेशनल स्टूडियो एवं के. स्टार ग्रुप होल्डिंग्स काॅरपोरेशन के डायरेक्टर कृष्णकान्त ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हम इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊंडेशन द्वारा देश विदेश की सभी कम्पनीयों के सहयोग से भारत के हर एक नागरिक को आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक रूप से सशक्त करने का प्रयास करंेगे। इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊंडेशन की टीम पर मुझे गर्व है जोे बहुत कम समय में अपनी मेहनत से उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार जिले से लेकर उत्तर प्रदेश राज्य के देवबन्द, सहारनपुर, गाजियाबाद आदि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लोगो को स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधी मदद देकर इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊंडेशन के लक्ष्यों को पूरा कर रहे है।
इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊन्डेशन के कानूनी सलाहकार जगदीप शर्मा ने भी संस्था द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत को विश्व में एक नई पहचान दिलाने में इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊन्डेशन की टीम अवश्य सफल होगी।
समारोह के दौरान इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊन्डेशन एवं काॅन्ग-दा-शिया इंटरनेशनल स्टूडियो द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें केन्द्रीय फिल्म सेन्सर बोर्ड, भारत सरकार के सलाहकार माननीय शेख रईस अहमद, पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं महिला एवं बाल सशक्तिकरण विभाग की केन्द्रीय अध्यक्ष विजय लक्ष्मी गुसाई, मुंबई विश्वविद्यालय के एच.आर. निदेशक सुरेश चन्द्र बोहिदार, हिमालय और हिन्दुस्तान इंटरटेनमैंट एण्ड मीडिया नेटवर्क के चेयरमैन डा0 रवि रस्तोगी, सुप्रीम कोर्ट आॅफ इण्डिया के संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र सिंह राणा एवं आई.सी.आई.सी.आई बैंक के एस.एम. चिराग मांगलिक को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।काॅन्ग-दा-शिया इंटरनेशनल स्टूडियो की चेयरमैन मिस कन्यापाक क्वानकीरी एवं निदेशक कृष्णकान्त द्वारा आई.सी.आई.सी.आई बैंक को भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश से इंटरनेशनल बुद्धिज़्म फाऊन्डेशन के अध्यक्ष नितिन कुमार, मुकुल कुमार एवं उपाध्यक्ष राहुल कुमार एवं जुरेश कुमार के साथ टीम के मुख्य सदस्य प्रियंका, राखी, राजू भाटिया, मांगेराम, अंकित कुमार, आयशा, मनीषा, रीतू, निक्की, राजीव कुमार, पिन्टू, एवं टीम के सभी मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हिमालय और हिन्दुस्तान ग्रुप के चेयरमैन डा0 रवि रस्तोगी, काॅन्ग-दा-शिया इंटरनेशनल स्टूडियो के मुख्य पदाधिकारी दुर्गेश पांडेय, हर्ष चैधरी, दत्त सूरत, आर जे शिव का भी अमूल्य योगदान रहा।