April 7, 2025

अवैध निर्माण पर कार्यवाही के बाद भी नही मान रहे निर्माण स्वामी-निर्माण सील होने के बाद भी नही हट रहे टेंट पर्दे-कहा का है पूरा मामला पढ़े पूरी खबर…..

0
IMG_20191220_174415

ब्यरो रिपोर्ट

 

रूडकी में अवैध निर्माण करने वालो के हौंसले इतने बुलन्द है ना तो उनको शासन प्रशासन का कोई डर है ना ही किसी अधिकारी का क्योंकि कुछ लोग निर्माण कर्यो पर सील लग जाने के बाद भी निर्माण कार्य करा रहे है जिनको पुलिस प्रशासन से लेकर अधिकारी तक का उनको कोई डर नही है सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि बोड क्लब स्थित एक निर्माण कार्य हो रहा है जिस पर अधिकारियों द्वारा पहले भी कई बार कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य पर रोक नही लग पाई कुछ समय पहले इस निर्माण कार्य पर एचआरडीए के सचिव हरबीर सिंह द्वारा सील किया गया था उसके बाद भी पूरा निर्माण कार्य किया जा रहा है-सूत्र

अब सोचने वालो बात यह है क्योंकि जिस भूमि पर यह निर्माण कार्य किया जा रहा है वह भूमि नगर निगम की है जिसको (नजूल की भूमि) भी बोल जाता है लेखों उसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है और विकास प्रधिकरण के सचिव हरबीर सिंह के द्वारा सील तो कर दिया गया था क्योंकि इस भूमि पर निर्माण कार्य करने के लिए नक्शा नही बन पाता है क्योंकि जिसको देखते हुए पीसीएस अधिकारी द्वारा इस निर्माण को सील किया था अब सीधा सीधा यही माना जाए कि भूमाफियाओं के हौंसले इतने बुलन्द है कि उनको किसी अधिकारी का कोई डर नही है इसलिए वह नजूल की भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे है पीसीएस अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य पर सील तो लगा दी गयी ओर यह कार्य आज भी टेंट लगा कर किया जा रहा है सोचने वाली बात यह है कि जो निर्माण कार्य सील होने के बाद भी किया जा रहा है उसमें या तो अधिकारियों की जेब गर्म की गई हो या फिर किसी नेता की सह पर यह पूरा निर्माण किया जा रहा है सवाल यह उठता है कि निर्माण कार्य पर सील तो लगा दी गयी लेकिन जिस टेंट की आड़ में निर्माण कार्य चल रहा है उस टेंट को आज तक भी नही हटाया गया सूत्र बता रहे है की टेंट के पीछे से आधा सटर खोला गया है जिससे लेवर अंदर जाकर निर्माण कार्य को पूरा कर रही है और अधिकारी अपनी नींद सोया हुआ है और इन निर्माण कार्य करने वालो पर अधिकारी कू बड़ी कार्यवाही करने से क्यों पीछे हट रहे है अगर निर्माण कार्य नही हो सकता तो सील करने के साथ साथ वहां से टेंट भी हटा दिया जाना चाहिए था अब देखने वाली बात यह है कि सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है हमारी इस खबर से अधिकारी क्या कार्यवाही इन अवैध निर्माणों पर कोई कार्यवाही कब तक करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!