कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंडिया हेकाथन-2020 का समापन 15 टीमों के 90 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में किया प्रतिभाग…

रुड़की। कॉलेज ऑफ इंजीनियिरिंग रूडकी (कोर) में लगातार 36 घन्टे तक चलने वाले कार्यक्रम इंडिया हेकाथन-2020 का समापन हो गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष जेसी जैन महानिदेशक प्रो. एसपी गुप्ता एवं महानिदेशक कोर-एस एम मेजर जनरल डॉ. ओपी सोनी, डीन डॉ. बीएम सिंह, डॉ वीके सिंह एवं डॉ. डीवी गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम जीवन में तकनीकी के बढते हुए अनुप्रयोग को प्रोत्साहन एवं छात्र-छात्राओं में नई तकनीकी के विकास के लिए धरातल प्रदान करने के उददेश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष जेसी जैन ने कहा यह सर्वविदित है कि आज तकनीकी का महत्व अनेको रूप में बढ रहा है। जिससे जीवन शुलभ होने के साथ साथ कई प्रकार की चुनौतियों ने जन्म लिया है। उन्होंने जीवन में प्रोद्यौगिकी के महत्व को समझाते हुए कहा है कि आज प्रोद्यौगिकी न केवल काम को आसान बना रही है बल्कि उच्च गुणवत्ता वाला जीवन प्रदान कर रही है। आज हम सब प्रोद्यौगिकी संचालित युग में रह रहे है। इसके माध्यम से हम कम्प्यूटर का उपयोग कर रहे है। इसी उपयोगिता को आगे बढाते हुए कोर ने 36 घन्टे का नॉन स्टॉप स्मार्ट इंडिया हेकाथन 2020 का आयोजन किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में कोर की 15 टीम शामिल हुई जिसमें 90 प्रतिभागियो ने भाग लिया। हार्डवेयर टीम में प्रथम स्थान टैक कन्कट और सॉफटवेयर टीम में प्रथम स्थान एलकमिस्ट टीम ने प्राप्त किया। दितीय स्थान पर टैक पैरानोयड और पावर एम्पलीफायर को दिया गया। मोरलिग ग्लोबल कम्पनी के द्वारा लाइव सर्वर पर काम करने के लिए प्लेट फॉर्म दिया गया। स्मार्ट इरिगेशन तथा सिक्योरिटी आदि महत्वपूर्ण विषयो पर काफी जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन धानेश कुमार व ऋषभ यादव ने किया। निर्णायक समिति सदस्य के रुप में विनीत कुमार (मोडलिंग ग्लोबल नोयडा) एवं बीडी पटेल (एसी0 प्रोफेसर-कोर) रहे। संस्थान के अध्यंक्ष, महानिदेशको, अधिष्ठाताओ, उप कुलसचिव एवं समस्त अध्यापको ने प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण कदम की प्रषंसा करते हुए विद्यार्थियों की सराहना की।