साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानें किन राशियों पर कैसा पड़ेगा असर…

ब्यूरो रिपोर्ट
मेष- काम में सफलता मिलेगी, अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है, धन लाभ के योग हैं.
वृषभ- सेहत का ध्यान रखें, व्यर्थ की चिंता ना करें, केले का दान करें.
मिथुन- परिवार में शुभ कार्यों के योग हैं, रिश्तों की समस्या हल होगी, वाहन का सुख मिलेगा.
कर्क- काफी व्यस्तता रहेगी, करियर में बदलाव होगा, मित्र की सलाह से लाभ होगा.
सिंह- संतान की समस्या हल होंगी, करियर में बदलाव होगा, विवाह तय होने के योग हैं.
कन्या- धन का नुकसान हो सकता है, सेहत बिगड़ सकती है, वाहन सावधानी से चलाएं.
तुला- मान-सम्मान की प्राप्ति होगी, छोटी यात्रा के योग हैं, आकस्मिक धन लाभ के योग हैं.
वृश्चिक- करियर की समस्याएं हल होंगी, परिवार में मंगल कार्य के योग हैं, धन लाभ होगा.
धनु- करियर में सफलता मिलेगी, रुके हुए काम पूरे होंगे, वाहन चलाने में सावधानी रखें.
मकर- करियर में बदलाव के योग हैं, सेहत का ध्यान रखें, परिवार में विवादों से बचें.
कुंभ- दौड़-भाग करनी पड़ेगी, करियर में सफलता मिलेगी, संपत्ति का लाभ हो सकता है.
मीन- करियर की समस्याएं हल होंगी, सेहत में सुधार होगा, संपत्ति का लाभ हो सकता है.
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, सुबह 8 बजे से होगा शुरू, बरतें ये सावधानियां