अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पिरान कलियर थानाध्यक्ष ने किया चौकीदारों की गोष्ठी का आयोजन….

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
पिरान कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी का आयोजन इमली खेड़ा चौकी में किया। जिसमें चौकीदारों से अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहने के लिए कहा गया है और यह भी कहा गया है कि हर छोटी से छोटी घटना पर नजर बनाए रखें और उसकी सूचना तुरंत थाने या चौकी को दें। पिरान कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल, धनौरी चौकी इंचार्ज यशवंत सिन्हा, इमली खेड़ा चौकी इंचार्ज अजय शाह ने शालीनता का पाठ पढ़ाते हुए चौकीदारों को से कहा कि क्षेत्र में बढ़ रही घटना पर हर संभव अंकुश लगाया जा रहा है।
जिसमें सभी चौकीदारों की अहम भूमिका होती है। सभी चौकीदार अपने अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहे। और छोटी से छोटी घटना की जानकारी पुलिस को दे।
पिरान कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने गोष्ठी में उपस्थित चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक गांव में कोई भी सूचना चौकीदार को प्राप्त होती है तो वह उसकी सूचना पुलिस को दें। जिससे पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने का कार्य कर सकें। किसी भी चौकीदार द्वारा ऐसा नहीं करने पर संबंधित चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।