April 19, 2025

रुड़की के पनियाला गांव में हर साल की भांति इस बार भी रविदास जयंती की शोभायात्रा निकाली गई…

0
IMG-20200211-WA0003

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस बार एक अलग ही संदेश पहुंचाएं जहां 1947 के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रजा जयंती की शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और फूल मालाओं से सभी का स्वागत कर रहे हैं

औरतों से फूलों की बरसात भी की गई है अब देखना यह है कि ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ है अब जनता में इसका क्या समझाता है वही शोभायात्रा में चल रहे जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है लेखों इस बार अलग अलग जगहों पर 4 जगहों पर भव्य स्वागत किया गया अब इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस तरह सेविस बार भी चारे के संदेश मुस्लिम समुदाय द्वारा दिया गया है

वही अल्पसंख्यक लोग भी पीछे नही रहे उन्होंने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और फूल मालाये पहनाकर स्वागत किया गया रवि चौधरी, रवि राणा,पारस, रहिस,राव सलीम,राव मोमिन,राव खालिद, राव अकरम,फिरोज,सलमान,सनव्वर,समीर,अल्ताफ,आकिब,नदीम, आरिफ़,कमसन,एहसान, रिजवान,इसरार,आदि लोगो ने फूल मालाये पहनाकर ओर फूलो को बरसात कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!