April 19, 2025

आप” की दिल्ली जीत पर उत्तराखंड में जश्न दिल्ली में आप का फ़ैशन, चलेगा उत्तराखंड में….

0
IMG-20200211-WA0051

 

आम आदमी पार्टी के पक्ष में रुझान आते ही उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ में जश्न का माहौल बन गया। आप की उत्तराखंड इकाई ने दिल्ली चुनाव में खासी मेहनत की थी, उत्तराखण्ड की कई विधानसभा ऐसी हैं जिसमे उत्तराखण्ड मूल के वोटर की संख्या काफी है, इन सभी विधानसभाओ में उत्तराखण्ड संगठन ने मेहनत कर अपनी उपस्थिति दर्ज की है। आप उत्तरखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष शारिक अफ़रोज़ ने कहा की दिल्ली में जो फैशन चलता है

वो पूरे देश में चलता है, कई बार थोड़ा वक़्त लगता है परन्तु दिल्ली का फैशन देश का फैशन बनता ज़रूर है। आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने लगातार तीसरी बार प्यार दिया है अब पूरा देश भी उसके लिए तैयार है। जिस तरह दिल्ली की जनता ने साम्प्रदायिकता को नकार कर शिक्षा स्वास्थ्य ओर काम पर वोट देने का जो फ़ैशन शुरू किया है अब वो पूरे देश में प्रचलित होगा। पार्टी रुड़की ज़ोन के अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, पूर्व अध्यक्ष प्रेम सिंह, सुरेंद्र शर्मा, सतिंदर सिंह , राव इमरान , राव तनवीर , अदिल हबीब , हैदर , हुसैन , महक सिंह , रणवीर चौधरी, क़ुर्बान अली, आसिफ मलिक , इंतेज़ार खान, व अनेको कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!