होली पर्व पर पुलिस द्वारा शांति समिति बैठक का आयोजन…..

बुरहान राजपूत (पिरान कलियर)
रंगों के त्योहार होली पर्व को लेकर पुलिस ने गणमान्य लोगों की शांति समिति की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान पुलिस ने होली के पर्व को सौंदर्य व भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया। इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी अजय शाह द्वारा ग्राम हद्दीपुर में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत क्षेत्र में गणमान्य लोगों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें पुलिस द्वारा होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। और लोगों से यह भी कहा गया है कि किसी भी तरह का हुड़दंग नहीं होने पाएं और न ही जबरन किसी पर रंग डालें। हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई करने की भी बात कही गई। और साथ ही बढ़ते नशे के कारोबार के संबंध में लोगों से सूचना देने की अपील की गई। पुलिस ने होली के पर्व को सौंदर्य व भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर इमली चौकी प्रभारी अजय शाह, डा० प्रदीप सैनी, रोहिताश,डा०विपिन रोड, नीरज, सुलेख चंद, मनोज कुमार, तेलूराम एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।