July 12, 2025

जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सतर्क रहने की अपील …..

0
528572-pm-modi

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू से पहले देशवासियों से अपील की है. पीएम मोदी की लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप जिस शहर में हैं, उसी में कुछ दिन और रुकिए. स्टेशन पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम सब कोरोना फैलाने से रोक सकते हैं. यात्रा से गांव और परिवार की मुश्किल बढ़ेगी. जहां हैं, वहीं रुककर कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं. भीड़ में यात्रा करने से कोरोना के फैलने का खतरा है. ऐसे में लोग शहर छोड़कर न जाएं.

अपील में कहा है कि वे कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ एकदम ने फैलाएं. पीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस पर सही सूचना साझा करें और गलत पैनिक फैलाने से बचें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!