कोरोना वायरस लेकर : आज रात 8 बजे फिर एक बार प्रधानमंत्री पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक देश में 511 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. केंद्र और राज्य सरकारों ने इस वायरस से बचाव के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार जनता को इस जानलेवा वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी आज रात 8 बजे फिर एक बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे. देश में इस वायरस से अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी
पीएम मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है और कहा है, ‘’वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा. आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा.’’