बारहवें दिन भी ट्रस्ट की ओर से गरीबों बेसहारा को वितरित किया गया राशन….

बुरहान राजपूत
ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा बारहवें दिन भी लगातार मज़दूरों गरीबों बेसहारा किरायेदारों को राशन किट वितरित की गई ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रईस अली ने सभी राशन किट लेने वालों से अपील की कि आप सभी मास्क लगाकर रखें अपने अपने घरों में सफाई का खास ख्याल रखें। अपने और अपने बच्चों के हाथों को हर 20 मिनट के बाद साबुन से 25 सेकंड तक खूब मसल मसल के धुलवाते रहे और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रार्थना का पालन करते हुए अपने अपने घरों के अंदर रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें और लोगों से मिलना जुलना बिल्कुल ना करें।
राशन किट में आटा चावल दाल चीनी रिफाइंड सोयाबीन आलू साबुन डिटर्जेंट पाउडर सैनिटाइजर मास्क आदि शामिल था राशन लेने वालों में रविता मुकेश कुमार सविता ललित कुमार ममता अब्दुल कादिर नीरज विशाल कन्हैया वीरा आदि लोग उपस्थित रहे