April 19, 2025

बारहवें दिन भी ट्रस्ट की ओर से गरीबों बेसहारा को वितरित किया गया राशन….

0
IMG-20200405-WA0033

 

बुरहान राजपूत

ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा बारहवें दिन भी लगातार मज़दूरों गरीबों बेसहारा किरायेदारों को राशन किट वितरित की गई ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रईस अली ने सभी राशन किट लेने वालों से अपील की कि आप सभी मास्क लगाकर रखें अपने अपने घरों में सफाई का खास ख्याल रखें। अपने और अपने बच्चों के हाथों को हर 20 मिनट के बाद साबुन से 25 सेकंड तक खूब मसल मसल के धुलवाते रहे और देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रार्थना का पालन करते हुए अपने अपने घरों के अंदर रहें सुरक्षित रहें स्वस्थ रहें और लोगों से मिलना जुलना बिल्कुल ना करें।

राशन किट में आटा चावल दाल चीनी रिफाइंड सोयाबीन आलू साबुन डिटर्जेंट पाउडर सैनिटाइजर मास्क आदि शामिल था राशन लेने वालों में रविता मुकेश कुमार सविता ललित कुमार ममता अब्दुल कादिर नीरज विशाल कन्हैया वीरा आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!